हिसार दौरे पर सीएम नायब सैनी: भाजपा प्रत्याशी रणजीत के चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियों में हलचलें तेज हो गई है। इस कड़ी में हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के चुनाव अभियान को शुरू करने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल पहुंच रहे हैं। 

हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल पहुंचेंगे। रणजीत सिंह ने अपना चुनाव कार्यालय काठमंडी रोड स्थित सुशीला भवन में बनाया है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के भाजपा में शामिल होंगी। सावित्री जिंदल के साथ पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला सहित अन्य समर्थक भी शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ पूर्व मंत्री ,पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा सैनी समाज के कुछ लोग भाजपा में शामिल होंगे।

सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल वीरवार दोपहर करीब 12 बजे हिसार पहुंचेंगे। भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही रणजीत सिंह हिसार लोकसभा में अपना चुनाव अभियान भी शुरू करेंगे। अपने चुनाव अभियान से पहले रणजीत सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ,डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास पर जाकर मुलाकात की। रणजीत सिंह भाजपा के दिग्गजों से मिलकर अपना अभियान चलाएंगे।

हिसार लोकसभा सीट से रणजीत सिंह के अलावा पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई , भाजपा के प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र पैनल में शामिल थे। इन दिग्गजों को साथ लेकर ही रणजीत सिंह आगे बढ़ेंगे। इस लोकसभा सीट पर जजपा के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम भी खुलकर समर्थन करेंगे। यह दोनों जजपा से बगावत कर भाजपा के साथ हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com