हिसार एयरपोर्ट पहुंचे सीएम नायब सैनी: अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग एरिया में जनसभा के लिए 10 फीट ऊंचा मंच और वाटरप्रूफ टेंट तैयार किया जा रहा है। आयोजन स्थल की तैयारियां अगले चार दिनों में पूरी कर ली जाएंगी। मुख्यमंत्री सैनी ने स्थल का निरीक्षण कर काम की प्रगति का जायजा लिया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार सुबह हिसार पहुंचे, जहां उन्होंने हिसार एयरपोर्ट का दौरा किया और आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने एयरपोर्ट परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट पर प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे और इसी मौके पर हवाई सेवाओं की भी शुरुआत की जाएगी। पीएम इस दौरान एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसे लेकर समारोह स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं।

एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग एरिया में जनसभा के लिए 10 फीट ऊंचा मंच और वाटरप्रूफ टेंट तैयार किया जा रहा है। आयोजन स्थल की तैयारियां अगले चार दिनों में पूरी कर ली जाएंगी। मुख्यमंत्री सैनी ने स्थल का निरीक्षण कर काम की प्रगति का जायजा लिया।

इससे पहले सोमवार को उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा किया था। डीसी ने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और हर एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टॉयलेट्स और टेंट आदि सुविधाओं की व्यवस्था समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुरक्षा को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है, जिसमें राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में प्रशासन सतर्क है और व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com