हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा रहा कोरोना : 8 दिन में 34 लोगों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है। आठ दिन में प्रदेश में कोरोना 34 लोगों की जान ले चुका है। ये सभी लोग 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के हैं।

प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 0.2 फीसदी बढ़ी है। पहले मृत्यु दर 1.60 फीसदी थी, जो अब 1.62 फीसदी पहुंच गई है। दूसरी ओर रिकवरी दर में कमी दर्ज हुई है। पहले प्रदेश में रिकवरी दर 94 फीसदी थी, वह अब गिरकर 93.13 फीसदी पहुंच गई है।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इसमें कोरोना पर काबू पाने पर चर्चा हुई।

ऊना, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और सोलन जिले में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं। जिला शिमला में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि कांगड़ा जिले में भी 228 लोग दम तोड़ चुके है।

जिला ऊना में सामुदायिक संक्रमण हो गया है। कस्बों में कोरोना के मरीज आ रहे है। सरकार ने जिला ऊना के डीसी और सीएमओ को बीमारी के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा है।

नए कोरोना वायरस की जांच करने के लिए सरकार ने 525 लोगों के सैंपल पुणे भेजे हैं। सरकार को इसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर रिमाइंडर भेजा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com