एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे खुद तो हिम्मत कर नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं और दूसरों को भी ऐसा ही करने को कह रही हैं, वहीं बड़े-बड़े दिग्गज का नाम लेने से भी नहीं कतरा रही हैं. अब कंगना रनौत ने पूरे अख्तर परिवार पर निशाना साधा है.

संगीतकार जावेद अख्तर ने बातचीत के दौरान बताया था कि हर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है, और अपने बेटे पर अगर कोई पैसा खर्च करता है तो उसे गलत नहीं कहा जा सकता.
वहीं उसी शो में फरहान और जोया अख्तर भी मौजूद रहे, जिन्होंने नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे. अब उसी प्रोमो को देख कंगना रनौत भड़क गईं हैं. कंगना की टीम ने ट्वीट कर अख्तर परिवार पर निशाना साधा है.
कंगना की टीम ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस को घर बुलाकर क्यों धमकाया था? ट्वीट में लिखा है- जरा ये बताइए कि मनाली में रहने वाली अमर दीप रनौत की बेटी कंगना रनौत ने कब आप से मदद या फेवर मांगा.
आपके पास जो है सब अपने बच्चों को दे दीजिए. आपने क्या सुना है- जीयो और जीने दो. किसी और की बेटी को बुली करने से क्या मिलेगा जब आप खुद अपनी बेटी से इतना प्यार करते हैं. क्यों आपने कंगना को अपने घर बुलाकर धमकाया था. जवाब दीजिए.
अब ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर ये आरोप लगाया हो. इससे पहले भी उन्होंने कई मौकों पर बताया है कि जब वे ऋतिक के साथ विवाद में फंसी थीं, तब जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर डांटा था. कंगना ने दावा किया था कि जावेद उनसे ऋतिक के परिवार से माफी मांगने के लिए कह रहे थे.
वैसे कंगना रनौत नेपोटिज्म को लेकर और कई बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने सुशांत मामले में भी कई चौकाने वाली बातें बताई हैं. पुलिस भी इस सिलसिले में उन से पूछताछ करने वाली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal