साउथ के सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 1 मई को ‘रेड 2’, ‘रेट्रो’, ‘थंडरबोल्ट्स’, ‘टूरिस्ट फैमिली’ और ‘द भूतनी’ जैसी फिल्मों के साथ रिलीज होने के बावजूद नानी की इस क्राइम थ्रिलर ने शानदार प्रदर्शन किया।
फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि नानी की दमदार एक्टिंग ने भी फैंस की खूब वाहवाही बटोरी। विदेशी बाजारों में भी फिल्म की कहानी ने दर्शकों को रोमांचित किया, जिसका असर इसके कलेक्शन में साफ दिख रहा है।
13 दिनों में दुनियाभर में कमाई का तूफान
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग साइट bollymoviereviewz.com के अनुसार, ‘हिट 3’ ने 13वें दिन 1.3 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। फिल्म की कुल वैश्विक कमाई अब 114.05 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। साउथ सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता के बीच नानी की फिल्म का यह प्रदर्शन साबित करता है कि मजबूत कहानी और शानदार कास्ट किसी भी फिल्म को ग्लोबल मार्केट में चमका सकती है। हालांकि, अजय देवगन की ‘रेड 2’ अभी बॉक्स ऑफिस पर नानी की फिल्म से आगे चल रही है।
भारत में भी जोरदार प्रदर्शन
भारत में ‘हिट 3’ ने भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। वीकडेज में कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी थी, लेकिन 13वें दिन फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो सोमवार से बेहतर है।
भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 73.61 करोड़ रुपये हो गया है। अब फैंस की नजर इस वीकेंड पर है, जब ‘हिट 3’ नया मुकाम हासिल कर सकती है।
क्या है हिट 3 की कहानी?
हिट: द थर्ड केस तेलुगु एक्शन थ्रिलर सीरीज हिट (होमिसाइड इंटरवेंशन टीम) का तीसरा हिस्सा है। नानी इसमें अर्जुन सरकार नाम के एक तेज-तर्रार और गुस्सैल पुलिस ऑफिसर (IPS) की भूमिका में हैं, जो जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर होने के बाद सीरियल किलर्स के एक गैंग का पीछा करता है। कहानी में अर्जुन एक क्रूर मर्डर करता है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि ऐसे ही कई मर्डर हो रहे हैं।
वह इन हत्याओं के पीछे के राज और अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है। श्रीनिधि शेट्टी मृदुला के किरदार में हैं, जो अर्जुन के मिशन में अहम रोल निभाती हैं। फिल्म में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, और ब्रह्माजी जैसे कलाकार भी हैं। कहानी में एक्शन, सस्पेंस, और हिंसा का तड़का है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि, कुछ फैंस को कहानी रूटीन और स्क्रीनप्ले कमजोर लगी।