हिजबुल कमांडर सैयद सलाउद्दीन समेत चार के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

आतंकी नसीर अहमद वानी से पूछताछ के बाद सोनौली पुलिस ने हिजबुल कमांडर सैयद सलाउद्दीन समेत चार और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

गोरखपुर। पाकिस्तान के आतंकी संगठन चीफ आफ यूनाइटेड जेहाद काउंसिल व हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सैयद सलाउद्दीन समेत चार और आतंकियों के खिलाफ महराजगंज जिले की सोनौली कोतवाली में भारत के प्रति आपराधिक षड़यंत्र रचने और राष्ट्रद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिजबुल कमांडर सैयद सलाउद्दीन समेत चार के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी द्वारा गिरफ्तार आतंकी नसीर अहमद वानी से पूछताछ के बाद सोनौली पुलिस ने हिजबुल कमांडर सैयद सलाउद्दीन समेत चार और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पूछताछ में आतंकी नसीर ने कई राज उगले हैं। उसने एटीएस को बताया कि हिजबुल कमांडर के कहने पर ही आतंकी गतिविधियों का जाल बिछाया था।

सोनौली थाना के प्रभारी निरीक्षक टीपी श्रीवास्तव ने बताया कि सैयद सलाउद्दीन पता कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर, सलीम पंपोर पता जिला पुलवामा, पाकिस्तान, राशिद पता जिला कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर, मो. शफी पता भटपुरा जिला कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि नसीर अहमद वानी पता जिला गुजरात प्रांत पंजाब पाकिस्तान के विरुद्ध पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com