1960 के दशक के शो ‘स्टार ट्रेक’ से फैंस के दिलों में अपना स्थान बनाने वालीं हाॅलीवुड अभिनेत्री निकेल निकोल्स ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है। उन्होंने 89 वर्ष की आयु में दुनिया से विदाई ले ली है। इस दुखद खबर को उनके बेटे कील जॉनसन ने फैंस के साथ साथ किया।
खबरों का कहना है कि अभिनेत्री निकेल निकोल्स की मौत नैचुरल डेथ कही जा रही है। इतना ही नहीं निकेल के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। बता दें कि शनिवार को अपनी मां निकेल निकोल्स के निधन की जानकारी शेयर करते हुए उनके बेटे कील जॉनसन ने एक पोस्ट शेयर कर दिया था।

फेसबुक के माध्यम से पोस्ट करते हुए कील ने लिखा था-‘दोस्तों, फैंस, कलीग्स और पूरी दुनिया को मुझे ये बताते हुए खेद है कि बीती रात मेरी मां निकेल निकोल्स जिसने लंबे समय से आप सबकी दुनिया में उजाला किया था हमारे बीच नहीं रहीं… प्राकृतिक कारणों से उनका देहांत हो चुका है।’

निकेल निकोल्स के बेटे ने आगे बोला है कि-‘वो आज हमारे बीच नहीं है लेकिन हमारे जहन में हमेशा रहने वाली है। उनकी चमक हमारे आने वाली कई पीढ़ियों तक बरकरार रहेगी। उन्होंने अपनी जिंदगी बड़े अच्छे से जी है और हमारे लिए एक मॉडल तैयार करके गई हैं।’
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
