रांची में तीसरा वन-डे 32 रन से गंवाने के बाद अब टीम इंडिया चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी। पिछले मुकाबले में मिली हार की वजह से कप्तान विराट कोहली रविवार को होने वाले चौथे वन-डे की प्लेइंग इलेवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं।
ओपनर बल्लेबाज
रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी ओपनिंग जोड़ी ने अब तक इस सीरीज में काफी निराश किया है। दोनों ही बल्लेबाज पिछले मुकाबले में क्रमश: 14 और 1 रन बनाकर क्रीज से चलते बने थे। ऐसे में कप्तान कोहली अगले मैच में किसी एक बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उसकी जगह प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका दे सकते हैं।
पिछले दोनों ही मुकाबलों में शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान कोहली की तीसरे नंबर पर जगह पक्की है। नागपुर में 116 रन की शतकीय पारी खेलने वाले कोहली ने रांची में भी 123 रन बनाए थे।
मिडिल ऑर्डर
अंबाती रायुडू ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में काफी निराश किया है। सीरीज में खेले अब तक तीन वन-डे मैचों में रायुडू ने सिर्फ 33 रन बनाए हैं। इसके बावजूद कप्तान कोहली रायुडू को एक और मौका दे सकते हैं। वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है। ऐसे में कोहली रायुडू को अच्छे से परखना चाहेंगे।
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अगले दोनों ही वन-डे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में ऋषभ पंत के रूप में दूसरा विकल्प निकलकर सामने आता है, जो चौथे वन-डे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकता है।
ऑलराउंडर
केदार जाधव ने इस सीरीज में न सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाया है। जाधव की प्लेइंग इलेवन में मौजूदगी टीम को मजबूत बनाती है। जाधव पंत के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
दूसरे वन-डे में टीम की जीत के असली हीरो विजय शंकर चौथे वन-डे में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। शंकर न सिर्फ लोवर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को मजबूत करते हैं, बल्कि गेंदबाजी आक्रमण में भी परफेक्ट बैठते हैं।
स्पिनर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चौथे वन-डे में पत्ता कट सकत है। अब तक खेले कुल तीन वन-डे में जडेजा ने सिर्फ एक विकेट लिया है। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। कप्तान कोहली चौथे वन-डे में जडेजा की जगह दूसरे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं।
पिछले मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह भी प्लेइंग इलेवन में पक्की नजर आ रही है। युजवेंद्र के साथ मिलकर कुलदीप कंगारू बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाएंगे।
पेस बॉलिंग
पिछले मैच में टीम इंडिया के पेस अटैक में भी काफी कमियां नजर आईं। ऐसे में कोहली चौथे वन-डे में शमी और बुमराह में से किसी एक को बाहर बैठा सकते हैं। शमी और बुमराह में से किसी एक के बाहर होने पर प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार की एंट्री पक्की लग रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal