उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार सुबह यानि की आज पीड़िता के घर में एक संदिग्ध महिला के रहने का खुलासा हुआ था, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

हालांकि दोपहर होते-होते संदिग्ध महिला का एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो छह अक्तूबर का है, जब मृतका के परिजनों से मिलने के लिए सीपीआई व सीपीएम का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा था।
जानकारी मिली है कि संदिग्ध महिला का नाम राजकुमारी है, वो मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है। वीडियो में महिला सीपीआई व सीपीएम का प्रतिनिधि मंडल से बात कर रही है।
महिला कहती दिखाई दे रही है कि मैं केवल आत्मीयता के तौर पर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के घर आई हूं, मेरा कोई खून का रिश्ता इस परिवार से नहीं है। पिछले तीन दिन से इनके साथ हूं। मैं इनकी लड़ाई आखिर तक लड़ना चाहूंगी
वहीं, पीड़िता के परिजनों ने कहा कि वह महिला हमारी दूर की रिश्तेदार है, कोई नक्सली नहीं। परिजनों का कहना है यह सब एक साजिश है हमारे यहां जो आएगा उसे आतंकवादी बताया जा रहा है। एसपी का भी कहना है कि उन्हें नक्सल से जुड़े किसी कनेक्शन की कोई जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें कि शनिवार को खबर आई कि पीड़िता के घर एक संदिग्ध महिला रह रही थी। जिसे उसकी भाभी बताया जा रहा था। संदिग्ध महिला घटना के दो दिन बाद ही गांव पहुंच गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal