हाथरस के दरिंदो को फांसी होनी चाहिए : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कल लखनऊ में मिलूंगा और हाथरस की घटना पर बात करूंगा। चारों आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि हाथरस क्या इस तरह की कोई भी घटना निश्चित रूप से निंदनीय है। मगर इस तरह की चीजों पर राजनीति करना सही नहीं है।

राहुल और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस शासित राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर उनके रुख का क्या। इसलिए उनका कृत्य अनुचित है।

हाथरस: बुलगढ़ी गांव के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसआईटी की टीम कथित गैंगरेप मामले में अपनी जांच कर रही है।

हाथरस के अतिरिक्त एसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि जब तक एसआईटी अपनी जांच नहीं पूरी कर लेती मीडिया की एंट्री पर रोक रहेगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल या व्यक्ति भी गांव नहीं जा सकता।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com