नई दिल्ली : मुंबई हॉकी टीम ने उत्तर प्रदेश विजाड्र्स को 4-3 से हरा दिया है. मुबई टीम के राबर्ट केम्परमैन ने हूटर बजने से कुछ सेकेण्ड पहले गोल कर अपनी टीम को हाकी इंडिया लीग एचआईएल का एक पड़ाव पार करवाया.
बता दे कि ये दोनों टीम आखिरी दूसरे मिनट में 2-2 की बराबरी पर थे. वही 59वे मिनट में उत्तर प्रदेश विजाड्र्स के रमनदीप सिंह ने पेनल्टी कार्नर से एक गोल दागा और अपनी टीम को हार से दूर कर दिया लेकिन दबंग मुंबई ने उत्तर प्रदेश विजाड्र्स को टक्कर देते हुए 60वे मिनट में गोल दागकर 5 अंक आगे होकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ ही दबंग मुंबई की दो मैचों में यह पहली जीत है. अब इस टीम को सात अंक मिल चुके है. और अब वो कलिंगा लान्सर्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal