बिहार में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले अब रोजगार के मामले पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव आज से ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत कर चुके हैं. वहीं अब तेजप्रताप यादव छोटे भाई तेजस्वी के समर्थन में आ गए हैं.
यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव एक हाईटेक बस का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि उनकी ये बस पहले से ही विवादों में घिर चुकी है. तेजस्वी जिस बस से यात्रा कर रहे हैं उसे ‘युवा क्रांति रथ’ का नाम दिया गया है.
तेजस्वी इस हाईटेक बस पर राज्य के हर जिले में रैली का नेतृत्व करेंगे. वहीं जेडीयू ने कहा था कि अगर तेजस्वी इस बस का इस्तेमाल करते हैं तो उन पर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है.
जिसके बाद अब तेजस्वी के समर्थन में बड़े भाई तेजप्रताप यादव आ चुके हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा है, ‘तेजस्वी जिस बस में सवार होकर बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकाल रहे हैं वो गरीब, बैकवर्ड और अति पिछड़ा का रथ है…. है किसी माई के लाल में दम तो रोक कर दिखाए. मैं लालू और राबड़ी का बेटा चुनौती देता हूं. मैं तेजस्वी को अपने खून का एक-एक कतरा देने को तैयार हूं.’