कलकता हाईकोर्ट ने आठ रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत अनुवाद अधिकारी के पदों पर नियुक्तयां की जाएंगी। डाक से आवेदन 21 जून 2019 तक स्वीकार होंगे।
इंटरप्रेटिंग ऑफिसर, कुल पद : 08
(भाषा के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
हिन्दी/बांग्ला से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी/बांग्ला में अनुवाद, पद : 04
योग्यता : उपरोक्त तीन भाषाओं में से किसी एक में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अन्य दो भाषाओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
हिन्दी/उर्दू से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी/उर्दू में अनुवाद, पद : 02
योग्यता : हिन्दी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उर्दू और अंग्रेजी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
बांग्ला/नेपाली से अंग्रेजी और अंग्रेजी से बांग्ला/नेपाली में अनुवाद, पद : 01
योग्यता : नेपाली में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी और बांग्ला की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
बांग्ला और ओलछिकी / संथाली से अंग्रेजी में अनुवाद, पद : 01
योग्यता : ओलछिकी / संथाली बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी और बांग्ला की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
वेतनमान : 15,600-42,000 रुपये (ग्रेड पे 5400 रुपये)
उम्र सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष।
आवेदन शुल्क :
-सामान्य उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये। शुल्क का भुगतान बैंक चालान के जरिये करना है जो यूबीआई में भुगतेय होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
– वेबसाइट www.calcuttahighcourt.gov.in पर लॉग इन करें। होम पेज पर नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
– नए पेज पर 22 मई 2019 की तारीख से रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ इंटरप्रेटिंग ऑफिसर के नाम से लिंक है। इस पर क्लिक करें और विज्ञापन पढ़ लें।
-आवेदन ए4 आकार के सादे कागज पर हाथ से लिखकर या टाइप कराकर भरना है। फार्म में अपना व्यक्तिगत और शैक्षणिक ब्योरा दर्ज करें। आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और बैंक चालान का मूल कॉपी लगानी है।
-आवेदन के साथ एक सादा स्वपता लिखा लिफाफा जिसपर 42 रुपये का डाक टिकट लगा हो देना है। आवेदन पत्र के लिफाफे पर सबसे उपर आवेदित पद और आवेदक की श्रेणी लिखा होना चाहिए।
यहां भेजें आवेदन
रजिस्ट्रार, ओरिजनल साइड, कलकत्ता हाईकोर्ट, पश्चिम बंगाल