मुनक नहर से दिल्ली को पानी न मिलने के मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने रिटायर्ड जज इंदर मीत कौर की अध्यक्षता में नई जांच समिति बनाई है और जांच की रिपोर्ट कोर्ट में जमा करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने इस समिति को आदेश दिया है कि 20 मई तक रिपोर्ट दाखिल कर दिए जाएं. कोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि हमारा इंटरेस्ट सिर्फ आम लोगों को पानी दिलाने का है.