हवन की अग्नि से होते है ये चमत्कारी फायदे, जानकर होंगे हैरान और कहेंगे सिर्फ ये…

मौसम में आने वाले बदलाव हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे में संक्रमण की कई बीमारियां भी हमे हो जाती है। उन सभी बीमारियों से बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है लेकिन इन सभी संक्रमण जीवाणु और किसानों के लिए एक अचूक उपाय हैं जो आज हम आपको बताने ज रहे हैं। हवन सामग्री से यह संक्रमित कीटाणु जीवाणु नष्ट हो जाते हैं।
हवन के होते है ये फायदे:
इस हवन सामाग्री में मिश्रित जड़ी-बूटियां शुद्ध लें और सही अनुपात में लें। कई ज्योतिष भी इस बात को मानते हैं कि हवं घर को सुद्ध बनाने के साथ ही मानव के स्वास्थ्य को भी स्वस्थ बनता है। 
 हवन सामग्री में बालछड़, छड़ीला, कपूरकचरी, नागर मोथा, सुगन्ध बाला, कोकिला, हाउबेर, चम्पावती एवं देवदार आदि काष्ठ औषधियों का मिश्रण होता है, जो वातावरण को शुद्ध और सुगन्धित करता है।
 हवन सामग्री के साथ गूगल, छोटी कटेरी, बहेड़ा, अडूसा, नीम पत्र, वन तुलसी एवं वाकुची के बीज को मिलाकर यदि हवन हर दिन करें तो वह घर के वातावरण को विसंक्रमित करने में अधिक प्रभावी होगा। 
 इससे मानव शरीर अनेक रोगों के संक्रमण से बच जाएगा। आप सभी को सप्ताह में दो या तीन बार हवन करना ही चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com