हर लड़की को अपने फ्यूचर पार्टनर को लेकर बहुत ख्वाइशे होती हैं जैसे कि वह कैसा दिखता है, कैसे बात करता है, उसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है या नहीं। कई बार आपने देखा होगा दोनों के बीच अंतर के कारण शादी के कुछ समय बाद ही पार्टनर्स में मतभेद होने लगते हैं और जिसके चलते कुछ महिलाएं तनाव में रहने लगती हैं तो कुछ केस में पार्टनर्स एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। इसलिए शादी से पहले हर महिला को अपने होने वाले पार्टनर के साथ ज्यादा सा ज्यादा समय बिताना चाहिए और आगे की स्लाइड में बताई गई बातों को उनमें देखना चाहिए, जिससे शादी के बाद आपके जीवन में किसी तरह को तनाव की स्थिति पैदा न हो।
रिस्पेक्ट
किसी भी रिश्ते में प्यार तो जरूरी होता ही है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है एक दूसरे का सम्मान करना। कई बार ऐसा होता है दो लोगों मे प्यार तो होता है लेकिन पार्टनर द्वारा इज्जत न मिलने पर रिश्ता टूट जाता है। इसलिए अपने पार्टनस के साथ जिंदगी भर के रिश्ते में बंधने से पहले यह जान लें कि वह आपकी, आपके पेरेंटस की इज्जत करता है या नहीं।
जॉब
आजकल वैसे तो हर पति अपनी पार्टनर को जॉब करने से मना नहीं करता, लेकिन फिर भी एब बार अपने होने वाले पति से इस बारे में चर्चा जरूर करें। जिससे इसे लेकर बादमें कोई कलेश न हो।
खाने पीने की आदते
कुछ लोग वेज होते हैं तो किसी को नॉन वेज बहुत पसंद है तो अगर आपको इस बात से फर्क पड़ता है तो इस बारे में ही पहले जान लें, क्योंकि बाद में इन्हीं छोटी छोटी बातों से तकरार होने लगती है।
दोस्त
कई पति शादी के बाद पत्नी के पुरुष दोस्तों को पसंद नहीं करते। इसलिए अपने होने वाले पति से इस बारे में खुल कर बात करें। जिस से शादी के बाद भी आपमें और आपके दोस्तों में दूरी न आ पाए।
फैमिली प्लानिंग पता करें
शादी के बाद फैमिली प्लानिंग को लेकर दोनों के बीच झगड़ों से बचने के लिए इस पर भी पहले ही खुलकर एक दूसरे के विचार जान लें।
पसंद न पसंद जानें
अपने पार्टनर की पसंद न पसंद जानें। ऐसा न हो कि छुट्टियों में आपको कही घुमने जाने का मन करता हो और आपके पार्टनर का घर पर रहने का। ये ही छोटी छोटी बातें नोक-झोक का कारण बनती है।
दोनों के पैसे
वर्किंग महिलाओं के लिए यह बात पहले से जानना जरूरी होती है क्योंकि शादी के बाद दोनों एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में इस बारे में दोनों पहले ही क्लियर कर लें।