हर बार हो जाता था शॉर्ट सर्किट, परेशान शख्‍स ने प्‍लग खोलकर देखा तो हो गया बेहोश…

हर किसी के घर में बिजली होती हैं| वैसे भी बिजली की जरूरत हर किसी को होती हैं क्योंकि बिजली के बिना कोई काम पूरा नहीं हो सकता हैं, खासतौर से आजकल के जमाने में तो बिजली अति आवश्यक हैं| ऐसे में यदि आपके घर में बार-बार शॉर्ट-सर्किट हो और बार-बार आपके घर की बिजली जाए तो आप एकदम से परेशान हो जाएंगे| ऐसे ही शॉर्ट-सर्किट से जुड़ी एक घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं| जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे| दरअसल ये घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की हैं| ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने वाले एक फैमिली के घर में बार-बार शार्ट-सर्किट की समस्या उत्पन्न हो रही थी|

बहुत दिनों से यह फैमिली शार्ट-सर्किट की समस्या से जूझ रहा था| लेकिन एक दिन जब घर के एक सदस्य ने इस शॉर्ट-सर्किट होने के वजह जानने के लिए सॉकेट चेक किया तो वह सॉकेट को देखकर सन्न रह गया और डर की वजह से उसकी चीख निकल पड़ी| इसके बाद जब यह नजारा उसके घर वालो ने भी देखा तो वो भी बिना चीखे नहीं रह पाएँ| आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सॉकेट के पीछे एक बहुत बड़ा अजगर छिपा हुआ था| जिसको देखकर घर वाले दर गए थे| सॉकेट के पीछे बैठे होने और उसके हिलने की वजह से ही बार-बार शार्ट- सर्किट हो रहा था|

शायद यह फैमिली बहुत ही खुशकिस्मत थी| इसी वजह से घर में आग नहीं लगी वरना अजगर के बार-बार हिलने डुलने की वजह से घर में आग भी लग सकती थी| लेकिन इस फैमिली के साथ इस तरह की कोई भी घटना नहीं घटी थी| शॉर्ट-सर्किट लगने पर जब धुंआ निकलने लगा तो घरवालो की नजर शॉर्ट-सर्किट वाली जगह पर पड़ी और उन्होंने मौके पर ही प्लग को खोल दिया| लेकिन उसके अंदर अजगर को देखकर उन्होने सनसाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स रिची गिल्बर्ट को बुलाया| बहुत मुश्किलों से अजगर को वहां से निकाला गया|

रिची गिल्बर्ट सांप पकड़ने में बहुत माहिर हैं और उन्होंने ही इस घटना की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं| बहुत मुश्किलों से रिची उस जगह से अजगर को निकालने में सफल हुये| उन्होने बताया की उन्हें अजगर को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा था| अजगर को निकालने के लिए रिची को दीवार में दो छेद करना पड़ा| अजगर प्लग के पीछे बैठा था और वह जल भी गया था| लेकिन इसके बावजूद वह जिंदा था| अजगर को उस जगह से निकालने के बाद रिची उसे ऑस्ट्रेलिया के जू लेकर गए और अब उस अजगर का इलाज किया जा रहा हैं|

रिची ने बताया की वह फैमिली बहुत ही खुशकिस्मत थी कि उनके घर में कारपेट पाइथन छिपा हुआ था क्योंकि अजगर सांपों की वह प्रजाति जो लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं| ऐसा मामला ऑस्ट्रेलिया में पहली बार नहीं घटा हैं बल्कि इस तरह की घटनाएँ ऑस्ट्रेलिया में हमेशा होती रहती हैं|

हम आपको बता दे कि अजगरो में निगलने की क्षमता सबसे अधिक होती है| लेकिन अजगरो की कुछ ऐसी प्रजातियां होती हैं जो बहुत ज्यादा जहरीली नहीं होती और ये ज्यादा किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com