हरियाणा CET परीक्षा को लेकर रोडवेज बसों का Time Table जारी

हरियाणा में सीईटी परीक्षा (Haryana CET Exam) में मात्र 2 दिन ही बचे हैं। CET परीक्षा को लेकर रोडवेज की इन रूटों पर जानें वाली बसों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी
भिवानी से रोहतक के लिए पहली शिफ्ट की बसें सुबह 5:30 और 6:30 बजे तथा दूसरी शिफ्ट की बसें 11:00 और 11:30 बजे रवाना होंगी। तोशाम, बहल, सिवानी, लोहारू, बवानीखेड़ा, मुंढाल, कैरू, जुई और ईश्रवार जैसे क्षेत्रों से भी विशेष समय पर बसें चलाई जाएंगी, जो भिवानी होकर परीक्षार्थियों को रोहतक पहुंचाएंगी। रोडवेज प्रशासन ने सभी मार्गों के लिए समय तय कर दिया है और पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय पर बस स्टैंड पर पहुंचें ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की देरी न हो।

सोनीपत के लिए बसों का टाइम टेबल
जिला सोनीपत में परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए भिवानी से चलकर रोहतक होते हुए सोनीपत जाने वाली बस पहली शिफ्ट के लिए प्रात: साढ़े 4 व 5 बजे और सांय शिफ्ट साढ़े 9 व 10 बजे चलेगी। तोशाम से चलकर भिवानी से रोहतक से सोनीपत की बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी। बहल से चलकर कैरू से भिवानी से रोहतक से सोनीपत की बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी। सिवानी से चलकर तोशाम से भिवानी से रोहतक से सोनीपत जाने वाली बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी। लोहारू से चलकर ढिग़ावा से जुई से भिवानी से रोहतक से सोनीपत का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी। बवानीखेड़ा से चलकर भिवानी से रोहतक से सोनीपत का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी।

महेन्द्रगढ़ के लिए बसों का टाइम
भिवानी बस स्टैंड से चलकर महेन्द्रगढ़ व नारनौल जाने वाली बस का समय पहली शिफ्ट के लिए प्रात: 4 व साढ़े 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे बस चलेगी। तोशाम से चलकर जुई, बाढड़ा, सतनाली व महेन्द्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे बस चलेगी। बहल से चलकर लोहारू वाया सतनाली से महेंद्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए प्रथम बस साढ़े 10 व दूसरी बस 11 बजे चलेगी। सिवानी से चलकर ईश्रवाल से ओबरा से लोहारू वाया सतनाली होते हुए महेंद्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस प्रात: 4 व साढ़े 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे बस चलेगी।

लोहारू से चलकर सतनाली व महेन्द्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 5 से 6 बजे और 11 व साढ़े 11 बजे चलेगी। बवानीखेड़ा से चलकर भिवानी वाया दादरी से महेन्द्रगढ़-नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे बस चलेगी। मुंढाल से चलकर तालु, धनाना, भिवानी, दादरी, महेन्द्रगढ़ होते हुए नारनौल जाने वाली बस प्रात: 5 व साढ़े 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे चलेगी। कैरू से चलकर बाढड़ा, महेन्द्रगढ़ होते हुए नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 5 व साढ़े 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे चलेगी। जुई से चलकर बाढड़ा, महेन्द्रगढ़ होते हुए नारनौल जाने वाली बस प्रात: साढ़े 5 व 6 बजे और सांय शिफ्ट के लिए 11 व साढ़े 11 बजे चलेगी। ईश्रवार से चलकर हसान, ओबरा, सिंघानी, बाढड़ा होते हुए महेन्द्रगढ़ व नारनौल जाने वाली बस का समय प्रात: 5 व साढ़े 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व साढ़े 11 बजे बस चलेगी।

चरखी दादरी के लिए बसों का समय
जिला चरखी दादरी के लिए भिवानी से चलकर कितलाना से होते हुए दादरी जाने वाली बस का समय प्रात: 7 व 8 बजे और 11 व 12 बजे बस चलेगी। इसी प्रकार से बवानीखेडा से चलकर भिवानी वाया दादरी जाने वाली बस का समय प्रात: 6 व 7 बजे और सांय शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों को लेकर बस साढ़े 10 व 11 बजे चलेगी।

हिसार के लिए बसों का टाइम
भिवानी से जिला हिसार के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए भिवानी से चलकर बवानीखेडा होते हुए हांसी वाया हिसार जाने वाली बस का समय प्रात: 6 व साढ़े 6 बजे और दूसरी शिफ्ट 10 व साढ़े 10 बजे बस चलेगी। तोशाम से चलकर हिसार, बहल से चलकर हिसार, सिवानी से चलकर हिसार, लोहारू से चलकर हिसार व बवानीखेड़ा से हिसार जाने वाली सभी बसों का समय पहली शिफ्ट प्रातः: 6 व साढ़े 6 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 10 व साढ़े 10 बजे बस चलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com