हरियाणा: हिसार में मिर्जापुर रोड़ पर बिजली लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें मरने वाले दो युवक गांव सुलखनी तथा एक युवक भिवानी जिले के गांव किरावड़ का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुलखनी निवासी दो युवक अपने दोस्त किरावड़ निवासी के साथ बाइक पर सवार होकर हिसार से मिर्जापुर गांव की ओर से जा रहे थे। मं
गलवार सुबह करीब 11 बजे जब यह लोग दर्शन अकादमी स्कूल के पास पहुंच तो वहां बिजली की लाइन टूट कर सड़क पर गिरी हुई थी। इन युवकों की बाइक बिजली की तार को छू गई। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट भी लगाया हुआ था। आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद एंबुलेंस की मदद से तीनों के शव नागरिक अस्पताल में पहुंचाए गए हैं। पुलिस ने मिर्जापुर रोड को बंद करा दिया है। बिजली निगम के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को बंद करा दिया गया है।