सोनीपत में आधी रात को डीजे बंद कराया तो चचेरे भाई, चाचा व रिश्तेदार ने किया हमला

प्रदीप ने बताया कि सन्नी ने उनके घर आकर उनके नाक पर चाकू मार दिया। सुनील ने घुस्सा मारा व जयपाल ने कंधे पर पाइप से वार किया। तीनों ने उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा। उनकी घरवाली व आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वाया।

सोनीपत के गांव जाट जोशी में चचेरे भाई के घर बेटी का जन्म होने पर कुआं पूजन कार्यक्रम के बाद आधी रात को डीजे को बंद कराना भारी पड़ गया। युवक का आरोप है कि चचेरे भाई, चाचा व रिश्तेदार ने घर आकर हमला कर दिया। युवक के नाक पर चाकू मारने के साथ रॉड से हमला किया गया।

गांव जाट जोशी निवासी प्रदीप कुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि रात को परिवार संग घर पर मौजूद थे। उनके चचेरे भाई सन्नी के घर बेटी का जन्म हुआ था। शुक्रवार को सन्नी की ससुराल वाले पीलिया (उपहार) लेकर आए थे। सन्नी व उसके परिवार के सदस्य परिवार में बेटी पैदा होने की खुशी में डीजे बजाकर नाच रहे थे। प्रदीप ने बताया कि देर रात करीब सवा 12 बजे उनके पिता सत्यनारायण ने डीजे को बंद करवा दिया। इससे नाराज होकर सन्नी, सन्नी के पिता जयपाल व रिश्तेदार सुनील उनके पिता को गालियां देने लगे। साथ ही वह हाथ में चाकू व रॉड लेकर उनके घर में घुस आए।

प्रदीप ने बताया कि सन्नी ने उनके घर आकर उनके नाक पर चाकू मार दिया। सुनील ने घुस्सा मारा व जयपाल ने कंधे पर पाइप से वार किया। तीनों ने उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा। उनकी घरवाली व आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वाया। हमलावर उन्हें धमकी देकर चले गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com