बता दें कि घटना के दो दिन बाद भी आरोपी फरार हैं और इस बीच हरियाणा पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन कर दिया है। एसआईटी मेवात एसपी नाजनीन भसीन के नेतृत्व में काम करेगी। इस बीच शनिवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता से मिलने नाजनीन भसीन ने पहुंचीं। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया- ‘मैंने पीड़िता से बात की है। उनकी हालत स्थिर है।
मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी। शनिवार दोपहर पत्रकार वार्ता में नाजनीन भसीन ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। हमने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं।एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि वे आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हो तो दें। उन्होंने इस दौरान आरोपियों की जानकारी देने पर एक लाख रुपये देने का भी एलान किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal