हरियाणा शिक्षा विभाग ने बदला स्कूलों का समय, 15 नवंबर से होगा लागू

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आगामी 2024-25 शैक्षणिक सत्रों के लिए स्कूल समय में बदलाव को अधिसूचित करते हुए एक निर्देश जारी किया है। ये समायोजन राज्य भर के सिंगल-शिफ्ट और डबल-शिफ्ट स्कूलों पर लागू होते हैं और मौसमी बदलावों के आधार पर प्रभावी होंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑनलाइन पोस्ट की गई अधिसूचना में ग्रीष्म और शीत ऋतु के लिए अलग-अलग समय निर्दिष्ट किया गया है, जिसमें छात्रों और शिक्षकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल के एकल या दोहरी पारी में संचालन के आधार पर अलग-अलग संचालन घंटे प्रदान किए गए हैं।

शीतकालीन सत्र के लिए, डबल-शिफ्ट शेड्यूल की दूसरी शिफ्ट में संचालित स्कूल 12 नवंबर, 2024 से एक अस्थायी समय का पालन करेंगे। इस अवधि के दौरान, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक संचालित होगी।

शीतकालीन कार्यक्रम के अनुसार, डबल-शिफ्ट स्कूलों की दूसरी शिफ्ट के लिए मौसमी समायोजन हर वर्ष 15 अक्तूबर से 15 फरवरी तक जारी रहेगा।

सिंगल-शिफ्ट और डबल-शिफ्ट स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय

विद्यालय के प्रकारगर्मियों का समय (16 फरवरी से 14 नवम्बर तक)सर्दियों का समय (15 नवम्बर से 15 फरवरी तक)
एकल पारी विद्यालय (Single Shift School)सुबह 8:00 बजे से बाद दोपहर 2:30 बजे तक सुबह 9:30 बजे से बाद दोपहर बाद 3:30 बजे तक 
दोहरी पारी विद्यालय (Double Shift School) 1 Shiftसुबह 7:00 बजे से बाद दोपहर 12:30 बजे तकसुबह 7:55 बजे से बाद दोपहर 12:30 बजे तक

डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में दूसरी शिफ्ट का समय

विद्यालय के प्रकार गर्मियों का समय 16 फरवरी से 14 अक्तूबर तकसर्दियों का समय 15 अक्तूबर से 15 फरवरी तक
दोहरी पारी विद्यालय (Double Shift School) 2nd Shiftदोपहर 12:45 से शाम 6:15 तकदोपहर 12:40 से शाम 5:15 तक

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com