हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी 90 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. हरियाणा के वर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी ने भूपिंदर सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई और रणदीप सिंह सुरजेवाला को कैथल से चुनावी संग्राम में उतारा है. इसके अलावा जेजेपी भी प्रत्याशियों की 4 लिस्ट जारी कर चुकी है.
गुलाम नबी आजाद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि, हम काम करने में हीरो हैं, किन्तु पब्लिसिटी में जीरो हैं. लेकिन कुछ प्रदेशों की सरकारें काम करने में जीरो और पब्लिसिटी में हीरो हैं.
हमारा काम जमीन पर दिखता है टीवी पर नहीं. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि हमने महिलाओं का ख़ास ध्यान देने का निर्णय लिया है. जानिए कांग्रेस मेनिफेस्टो की मुख्य बातें –
महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसद आरक्षण
पंचायत, नगर निगमों आदि में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण
हाउस टैक्स में महिलाओं को 50 फीसद तक की छूट
एससी-एसटी और ओबीसी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप
गरीब लोगों के घरों की मरम्मत और नए घर
मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटलों की तादाद बढ़ाना
गरीब किसानों को बिजली फ्री मिलेगी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal