हरियाणा लोक सेवा आयोग में कई पदों पर निकलीं भर्तियां

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से हरियाणा सिविल सेवा (HCS) और संबद्ध सेवा परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 01 दिसंबर 2023 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2023 तक है।

HPSC HCS आवेदन शुल्क

एचपीएससी एचसीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पुरुष (सामान्य/अन्य राज्य) उम्मीदवारों को 1000 रुपये, जबकि पुरुष/महिला (अन्य) 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। पीएच/(हरियाणा) कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

HPSC आयु सीमा

एचपीएससी एचसीएस भर्ती 2024 डीएसपी पद के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष है। अन्य पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है। उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

HPSC HCS 2023 परीक्षा तिथि

एचपीएससी एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी, और एचपीएससी एचसीएस मुख्य परीक्षा 30 और 31 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। व्यक्तित्व परीक्षण/मौखिक परीक्षा की घोषणा बाद में की जाएगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 121 रिक्तियों को भरना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com