बारिश के कारण डायरिया फैलने लगा है। रेलवे कॉलोनी व सेक्टर-8 में डायरिया के मरीज मिले हैं। विभाग ने इस पर नियंत्रण के लिए 80 टीमों को उतारा है। रेलवे स्टेशन व सेक्टर-आठ से पेयजल के 10 सैंपल लिए हैं। वहीं सैनी कॉलोनी व बाबरपुर मंडी में सोमवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आ सकती है। प्रथम दृष्टया जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग की पेयजल पाइप लाइन में रिसाव का बड़ा कारण सामने आया है।
सैनी कॉलोनी व बाबरपुर मंडी समेत कई कॉलोनियों में डायरिया फैला है। जहां से मरीज इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंच रहे हैं। सैनी कॉलोनी में अपने मायके आई महिला के एक बेटे की मौत डायरिया से हो गई थी। जबकि दूसरे बेटे का इलाज असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पिछले दो दिन से बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने व कॉलोनियों के सर्वे करने की प्रक्रिया को तेज किया है। डॉ. तनुजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। सोमवार को बाबरपुर, ददलाना, सैनी कॉलोनी का सर्वे किया और लोगों को भी स्वच्छ व पानी उबालकर पीने के लिए जागरूक किया।
वहीं बाबरपुर में पानी रिसाव की समस्या पाने पर पार्षद को इस बारे में अवगत कराया है और जन स्वास्थ्य विभाग को नोटिस दिया है। ताकि वे जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकाले। नोडल अधिकारी डॉ. ललित वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 80 टीमों को फील्ड में लगाया है। अब टीमें प्रत्येक कॉलोनी का सर्वे करेंगी और समस्या पाई जाने पर उसका समाधान किया जाएगा। मंगलवार को रेलवे स्टेशन व सेक्टर-आठ से 10 सैंपल लिए हैं।