हरियाणा: मोहललाल बड़ौली बोले- गरीबों की संख्या बढ़े, ऐसे प्रयास सरकार के जारी रहेंगे

हरियाणा में खाद की किल्लत को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ौली ने कहा कि यह विपक्ष का भ्रामक प्रचार हैं। किसान के लिए प्रदेश में कही भी खाद की कमी नहीं हैं। किसानों को. आसानी से खाद मिल रहा हैं और वह बुवाई कर रहे हैं।

झज्जर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली की पत्रकार वार्ता के दौरान जबान फिसल गई। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने देश में गरीबों संख्या कम हो कहने की बजाय, देश से गरीबों की संख्या बढ़े, इस प्रकार के प्रयास हमारी सरकार के जारी रहेंगे, बोल दिया। इससे पहले बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पारदर्शी से रोजगार दे रही हैं। जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, उनको ऊपर उठाने का काम किया जा रहा हैं। पहले एक लाख और उसे बाद एक लाख 80 हजार वाली आय के लोगों को ऊपर उठाने का काम किया हैं। चाहे मुद्रा लोन देकर या बिना खर्ची पर्ची रोजगार देकर गरीब उत्थान में सरकार ने काम किया हैं।

बड़ोली शनिवार को सिंचाई विभाग के रैस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। वह पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच आए थे।

हुड्डा द्वारा भाजपा को ओल्ड वाईन इन न्यू बोतल के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि जो जैसा सेवन करता हैं, वैसे ही विचार भी रखता हैं। आज हुड्डा अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं।

हरियाणा में खाद की किल्लत को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ौली ने कहा कि यह विपक्ष का भ्रामक प्रचार हैं। किसान के लिए प्रदेश में कही भी खाद की कमी नहीं हैं। किसानों को. आसानी से खाद मिल रहा हैं और वह बुवाई कर रहे हैं। प्रदूषण को लेकर भी मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा की वजह से कही प्रदूषण नहीं हैं। यह आप पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, झारखंड सहित दिल्ली विस चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com