मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) में मेस कर्मचारी यूनियन के सचिव राजेश कुमार गोस्वामी को बिना कारण नौकरी से हटाए जाने के खिलाफ सर छोटू राम की प्रतिमा के सामने आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। मेस कर्मचारी भी उनके साथ धरने पर डटे रहे।
आमरण अनशन पर बैठे राजेश कुमार का वीरवार को काफी मेस कर्मियों ने समर्थन करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन किया। उन्होंने कहा कि यदि राजेश कुमार को दोबारा नौकरी पर नहीं रखा गया तो मेस बंद करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को आमरण अनशन शुरू किया गया था। अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजेश को न्याय देने के बजाय बुधवार को पुलिस बुलाकर मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है। कुलसचिव ने राजेश कुमार को कार्यालय में बुलाकर लिखित में गलती मानने पर नौकरी पर रखने की बात कही। राजेश ने कहा कि जब उन्होंने कोई गलती ही नहीं की तो वह माफी किस बात की माने। जब तक मुझे दोबारा नौकरी पर नहीं लिया जाता आमरण अनशन जारी रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal