हरियाणा में शनिवार से मानसून फिर कमजोर पड़ गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 7 अगस्त से प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होगा। इस बार मानसून प्रदेश से रूठा रहा, यही कारण है कि 1 जून से अब तक मात्र 165.0 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर प्रदेश में 217.0 एमएम बारिश होनी चाहिए थी।
यमुनानगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने आज यानि रविवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। प्रदेश के 22 जिलों में से यमुनानगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश अंबाला में दर्ज की गई, जहां 26.8 एमएम बारिश हुई।
जानें 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
हरियाणा में मानसून के कमजोर पड़ने के कारण मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि इसके बाद 11 जिलों में बादल छाए रहे, अंबाला के अलावा 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अंबाला में 26.8 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा गुरुग्राम और जींद में 7.0 मिमी, फरीदाबाद और सिरसा में 1.0 मिमी, रोहतक में 1.8, पंचकूला में 1.5 और सोनीपत में 0.5 मिमी बारिश हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal