हरियाणा में पटवारी-कानूनगो की हड़ताल आज खत्म हो जाएगी। सरकार द्वारा उनकी मांगें मान ली गई हैं। दो दौरों की वार्ता के बाद सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। सीएम मनोहर लाल की मंजूरी के बाद लेटर भी जारी कर दिया है। खबर लिखे जाने तक पटवारियों की ओर इसका ऐलान होना बाकी है। कुछ ही देर रोहतक में करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फेस होगी।
बताया जा रहा है कि पटवारी व कानूनगो अपनी मांगों को लेकर तीन जनवरी से हड़ताल पर बैठे थे। पटवारी ग्रेड-पे विसंगति और एश्योर करियर प्रमोशन को लेकर मांग रहे हैं। पटवारी-कानूनगो की हड़ताल को खत्म कराने के लिए सरकार की ओर से दो बार वार्ता की गई। पहली मीटिंग 12 दिन पहले वित्त विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के साथ चंडीगढ़ में हुई थी। यह मीटिंग बेनतीजा रही थी। इसके बाद दूसरी मीटिंग फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू (FCR) के साथ वर्चुअल रूप में की गई थी, इसमें मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया था। इसके बाद पटवारियों ने अपनी हड़ताल को जारी रखने का फैसला किया था।