हिसार में होटल के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग के दौरान 25 युवकों ने जमकर हंगामा भी किया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला है। जिसमें आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता सोनू का कहना है कि वह 29 दिसंबर यानी रविवार को अनूप और मंजीत के साथ होटल में था। रात करीब 10:15 बजे उन्हें झगड़े शोर सुनाई दिया। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग होटल के कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसके बाद सोनू और उसके साथियों ने कर्मचारी को हमलावरों के चंगुल से छुड़ा लिया।
जब सोनू अपने साथियों के साथ अपने होटल में आ गया। उस दौरान कुछ देर बाद होटल के बाहर करीब 25 लड़के आ गए। होटल का शटर बंद होने की वजह से आरोपी अंदर नहीं आ सके। हमलावरों में से एक ने होटल के शीशे पर फायर कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने 4-5 राउंड हवाई फायरिंग की। उसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज की और होटल पर ईंट-पत्थर फेंक कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने सोनू के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal