हरियाणा में सीवर में कूड़ा डालने वालों की अब नहीं खैर

हरियाणा में घरों और फैक्ट्रियों से निकलने वाले कचरे को सीवर में बहाने की समस्या को देखते हुए अब प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। ऐसे लोगों के कारण मैनहोल और सीवर लाइनों में बार- बार जाम होता है और शहर में जल निकासी की समस्या बढ़ती है। इसे देखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के सीवर कनेक्शन काटने का फैंसला लिया है।

उलंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
शहर के वार्ड दो की सैनी कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में सीवरेज मैनहोल में गोबर और ठोस कचरा मिलने की शिकायतें मिलने के बाद अब जन स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। विभाग ने कहा कि सीवरेज प्रणाली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ जल निकासी की सुविधा देना है। जो लोग इस प्रणाली को बाधित करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com