हरियाणा में अयोध्या में रामलला के आगमन की खुशी में हर तरफ खुशनुमा माहौल बना है। घरों और मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। प्रदेश के प्रत्येक जिलों में पूजा-पाठ और कीर्तन कर प्रसाद वितरण किया गया।
अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य हरियाणा के शहरों को दीपावली की तरह सजाया गया है। बाजारों को सुंदर लाइटों और ध्वजा से सजाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 15 हजार स्क्रीनों पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। सीएम मनोहर लाल करनाल के कर्णेश्वरम मंदिर पहुंचे और मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना से पहले कलश रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रामसेतु से लाए हुए पत्थर को भी देखा।
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व ही कई जिले भगवा रंग से रंग गए। चारों ओर राम नाम की गूंज रही। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को कहीं भोग तो कहीं शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया जा रहा है। बाजार में व्यापारिक संगठनों द्वारा दुकानों के बाहर श्रीराम की ध्वजा लगाई गई है। इसके साथ ही दीपावली की तरह बाजारों में एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। वहीं शहर के मंदिरों में अभियान चलाकर वहां सफाई की गई। मंदिरों को लाइटें व फूलों से सजाया गया हैं।
हिसार के हांसी में खाटू श्याम मंदिर से सुबह ध्वजा यात्रा निकाली गई। विश्वकर्मा चौक, काली देवी मंदिर, बजरंग आश्रम, राम शरणम् आश्रम उत्तम नगर में बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। रात्रि में करीब 3100 दीयों से दिपोत्सव मनाया जाएगा। वहीं, चौपटा में भंडारे का आयोजन भी होगा।
चौराहों पर लगाए लाउडस्पीकर
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए शहर में चौक-चौराहों पर ध्वज के अलावा लाउडस्पीकर भी लगाए गए हैं। लाउडस्पीकर में श्रीराम के भजन चलाए जा रहे है। बड़सी गेट, उमरा गेट, विश्वकर्मा चौक, चौपटा बाजार, लाल सड़क सहित कई क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से राम भजन बजाए जा रहे हैं।
रामलला का सीधा प्रसारण देख सकेंगे सांपला के लोग
रोहतक के सांपला में अयोध्या का सीधा लाइव प्रसारण देखने के लिए एलईडी भी लगाई गई। इसके अलावा बेरी रोड और खरखौदा मार्ग स्थित मंदिरों में भी एलईडी लगाकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके अलावा भी दो जगह भगवान श्रीराम के उपलक्ष्य में भंडारा लगाया गया।
बाबा मंढ़ी मंदिर में भंडारा आज
रोहतक में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सुखपुरा स्थित बाबा मंढ़ी मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया। आयोजक दीपक सैनी व मुख्य पुजारी पंडित सुरेश गोस्वामी ने बताया कि सारा माहौल राममय हो गया है। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला के अपने महल में विराजमान होने की खुशी में मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर
नारनौल में श्रीराम संकीर्तन शोभायात्रा प्रात 7 बजे धार्मिक रामलीला से प्रारंभ होकर मोहल्ला चांदूवाडा होते हुए बजाजा बाजार, राम रेडीमेड के सामने से पुल बाजार, महावीर चौक, नैना फतेह मंदिर, परशुराम चौक होते हुए वाल्मीकि चौक से रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। इस दौरान अनेक जगहों पर भंडारे आयोजित किए गए। वहीं, मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके साथ श्रद्धालुओं की टोली जय श्रीराम का नारा लगाते हुए बजारों से गुजर रहे थे।
कुरुक्षेत्र का हर मंदिर श्री राम के जयकारों से गूंजा
अयोध्या में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में भी अयोध्या जैसा रूप ले लिया है। पूरे जिला भर में श्री राम के जयकारे गूंज रहे हैं तो वही 750 से ज्यादा मंदिरों में सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा वह बंदरों का आयोजन किया जा रहा है हजारों लोग श्री राम के भजन प्रतियोग रहे हैं चारों ओर पूरा माहौल श्री राम में बना हुआ है।
धर्मानगर के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर श्री राम दरबार मंदिर मां भद्रकाली मंदिर सर्वेश्वर महादेव मंदिर दुर्गा माता मंदिर सहित अन्य मंदिर में एलईडी लगाकर अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा है तो वही श्री राम भक्तों के चेहरे खिले हुए हैं। जिला भर के हर मंदिर में भंडारा के साथ-साथ प्रसाद वितरण किया जा रहा है तो वही हर्ष सेक्टर हर कॉलोनी वह हर गांव में जशन मनाया जा रहा है।
सोनीपत राममय हुआ शहर, कहीं हो रहे श्री सुंदरकांड पाठ तो कहीं पूजा-अर्चना
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोनीपत में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंदिरों में पूजा-अर्चना और श्री सुंदरकांड के पाठ कराए जा रहे हैं। शहर व गांवों में मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शोभायात्रा व झांकियां निकालकर भगवान श्री राम की आराधना की जा रही है। मंदिरों व विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों की तरफ से भंडारों का आयोजन किया जा रह है।
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को मंदिरों में श्री सुंदरकांड पाठ किए गए। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कामी रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में पंच कुंडीय श्री सुंदरकांड यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मेयर निखिल मदान ने किया। इस यज्ञ के दौरान रामलीला ग्राउंड में 5 हवन कुंड लगाए गए। गांव ताजपुर में सरपंच सुदेश शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों की तरफ से शोभा यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें श्रद्धालु बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। शहर में जगह-जगह अयोध्या से श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसे देखने को लिए श्रद्धालु एकजुट हो रहे हैं।