हरियाणा में में हीट वेव का प्रकोप, सिरसा में पारा पहुंचा 47 डिग्री

गुरुवार को प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह सामान्य से 2.4 डिग्री ऊपर रहा। वहीं, प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री या इससे ऊपर दर्ज किया गया।

हरियाणा में गुरुवार को पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके साथ ही हीट वेव का प्रकोप भी रहा। सिरसा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री रहा, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक रहा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो अभी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के मुताबिक हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में पश्चिमी गर्म व शुष्क हवाएं, बीच बीच में सतही हवाओं के चलने और सूर्य की तेज किरणों के कारण गर्मी अपने प्रचंड तेवर दिखा रही है। यही नहीं सतही हवाएं वातावरण की नमी को भी खत्म कर रही है।

25 मई से शुरू होगा नौतपा
डॉ. चंद्रमोहन के मुताबिक 18 मई की रात एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी, बल्कि वातावरण में नमी बढ़ने से लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 25 मई से नौतपा भी शुरू होगा, जो 2 जून तक रहेगा। इस बार नौतपा में गर्मी से राहत मिलने की संभावना काफी कम है।

यूं बनती है हीट वेव की स्थिति
जब दिन का तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है तो उस स्थिति में हीट वेव चलती है। इसके अलावा जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री ऊपर चला जाता है तो उस स्थिति में हीट वेव चलती है।

ये रहा अधिकतम तापमान

  • सिरसा-47.0
  • नूंह-45.4
  • बालसमंद हिसार -45.2
  • चरखी दादरी-44.2
  • भिवानी-42.0
  • फरीदाबाद-43.2
  • गुरुग्राम-42.9
  • जींद-44.9
  • महेंद्रगढ़-44.8

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com