हरियाणा में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप का केंद्र फरीदाबाद रहा। मंगलवार सुबह 6 बजे अचानक झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। यह कंपन जमीन के भीतर पांच किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ। बीते 25 दिनों में यह हरियाणा में छठा भूकंप था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, 22 जुलाई 2025 को सुबह 6:00 बजे भारतीय समयानुसार 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था और यह भूमि की सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ। इसकी जानकारी NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।
पिछले 25 दिनों में कहां-कहां आया भूकंप?
27 जून – महेंद्रगढ़
शाम के समय भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8 मापी गई और गहराई 5 किलोमीटर रही।
10 जुलाई – झज्जर
सुबह 9:05 बजे झटके महसूस किए गए जो करीब 10 सेकेंड तक चले। तीव्रता 4.4 रही। झटके गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार और रेवाड़ी में भी महसूस हुए।
11 जुलाई – झज्जर
शाम 7:49 बजे झटके आए। तीव्रता 3.7 दर्ज की गई। असर गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, सोनीपत और झज्जर में दिखा।
16-17 जुलाई – रोहतक
रात 12:46 बजे भूकंप आया। तीव्रता 3.6 मापी गई। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
17 जुलाई – झज्जर
दोपहर 12:34 बजे झटके महसूस किए गए। तीव्रता 2.5 थी। गहराई 5 किलोमीटर मापी गई।
22 जुलाई – फरीदाबाद
सुबह 6 बजे झटके महसूस हुए। तीव्रता 3.2 दर्ज की गई और केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में रहा।
हरियाणा में बार-बार भूकंप क्यों आ रहे हैं?
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ तक एक फॉल्ट लाइन ज़मीन के नीचे फैली हुई है। जब टेक्टोनिक प्लेट्स इस फॉल्ट लाइन पर हिलती या टकराती हैं, तो कंपन उत्पन्न होता है जिससे भूकंप के झटके महसूस होते हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
