हरियाणा में जल्द भरे जाएंगे इस विभाग के 250 रिक्त पद

शिक्षा विभाग रेस्ट ऑफ हरियाणा कैडर प्रिंसिपल के 250 रिक्त पदों को जल्द भरेगा। इन पदों पर 80 व 20 के रेशों में प्रमोशन होगा। इसमें 80% पदों पर लेक्चरर व 20% पर हेडमास्टर को प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए हेडमास्टर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) से प्रमोशन केस मांगे गए हैं। हेडमास्टर की वरिष्ठता संख्या 697 से 739 तक है। वहीं, पीजीटी की वरिष्ठता संख्या 6501 से 7450 बीच मानी जाएगी। इसके सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह में पात्र शिक्षकों की सूची तैयार भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। विभाग के इस फैसले का शिक्षक वर्ग ने स्वागत किया है। प्रदेश में लगभग 500 विद्यालयों में प्रिंसिपल के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। बीते वीरवार को हसला (हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन) प्रतिनिधिमंडल ने मुद्दे को सीएम के

पात्र शिक्षक को प्रमोशन केस के साथ मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री, अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित नहीं होने का प्रमाण-पत्र, स्टेट अवॉर्ड विजेता व दिव्यांग शिक्षकों को सेवा विस्तारित संबंधित प्रमाणपत्र लगाना होगा। इसके अलावा जिन्होंने पहले प्रमोशन ठुकराया था यदि उन्हें एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है तो वो दोबारा आवेदन भेज सकते हैं।

उप प्रधान सचिव माननीय डॉ. यशपाल यादव के सामने प्रमुखता से रखा था। इसके बाद विभाग की ओर से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी है। शिक्षा विभाग ने वरिष्ठता सूची में आने वाले शिक्षकों के प्रमोशन के लिए मानक तय किए हैं। इसमें विभाग ने साफ किया है कि सेवानिवृत, किसी प्रकार की जांच झेल रहे या अधूरी एमआईएस प्रोफाइल वाले अधिकारियों के प्रमोशन केस नहीं लिए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com