चार दिवसीय छठ महापर्व का तीसरा दिन भिवानी में विशेष रूप से उत्साह और आस्था से भरा हुआ है। तोशाम रोड स्थित जूई नहर के पास छठ मईया का घाट इस अवसर पर सजी-धजी दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है। इस पवित्र घाट पर हजारों प्रवासी परिवार एकत्रित होंगे और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। कारीगरों ने घाट को सजाने का काम सुबह से ही शुरू कर दिया है, और शाम तक यहां पर सुहागिन महिलाओं का हुजूम उमड़ने लगेगा।
इस महाव्रत के लिए परिवारों द्वारा खास तैयारियां की गई हैं। घरों में पारंपरिक पकवान बनाए गए हैं, जिन्हें महिलाएं पूजा सामग्री के साथ घाट पर लेकर आएंगी। यहां वे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगी।
सिंचाई विभाग ने जूई नहर में छठ पूजा को देखते हुए पानी का बहाव बढ़ा दिया है ताकि व्रतधारी महिलाओं को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने में कोई कठिनाई न हो। महिलाएं पानी में उतरकर अपने हाथों में पूजा सामग्री लेकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal