हरियाणा में खुला नौकरियों का पिटारा: पुलिस कांस्टेबल के 5500 पदों पर होगी भर्ती

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह के अनुसार सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के दूसरे चरण के तहत पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। न्यूनतम योग्यता 12वीं है। 10वीं तक हिंदी और संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी। 4500 पुरुष व 600 महिला कांस्टेबलों के अलावा 400 पद हरियाणा रेलवे पुलिस के हैं। 11 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे और 25 जनवरी की रात 11.59 बजे तक किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह के अनुसार सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के दूसरे चरण के तहत पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। न्यूनतम योग्यता 12वीं है। 10वीं तक हिंदी और संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य है। 1 जनवरी 2026 तक 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। जिन्होंने पुलिस की भर्ती के लिए 2024 में पहले आवेदन किया था उन्हें नए सिरे ही आवेदन करना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों की 1 सितंबर 2024 तक आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। पूर्व सैनिकों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

प्रमाण-पत्र जारी होने के नियम तय

हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों को जानकारी दी है कि बीसी -ए, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र 1 अप्रैल 2025 से 25 जनवरी 2026 के बीच जारी होने चाहिए। अनुसूचित जाति में डीएससी और ओएससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सहायक प्रमाण-पत्र 13 नवंबर 2024 के बाद और अंतिम तिथि तक जारी होना चाहिए।

शारीरिक परीक्षण के लिए योग्यता

लंबाई- पुरुषों के लिए 170 सेमी, आरक्षित श्रेणी के लिए लंबाई 168 सेमी।

सामान्य श्रेणी की महिला के लिए 158 सेमी और आरक्षित श्रेणी के लिए 156 सेंमी।

छाती का फुलाव – न्यूनतम 4 सेंटीमीटर होना चाहिए।

दौड़- पुरुषों को ढाई किमी की दाैड़ 12 मिनट में, महिलाओं को 1 किमी की दाैड़ 6 मिनट, पूर्व सैनिकों को 1 किमी की दाैड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी।

50 प्रतिशत अंक लाने होंगे, नहीं खोला जाएगा करेक्शन पोर्टल

शारीरिक मापन परीक्षा और शारीरिक स्क्रीनिंग परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को ज्ञान परीक्षा के लिए चुना जाएगा। सामान्य श्रेणी के लिए ज्ञान परीक्षा में न्यूनतम 50 आरक्षित के लिए 40 प्रतिशत अंक लेना जरूरी होगा। हिम्मत सिंह के मुताबिक आवेदन के बाद करेक्शन पोर्टल नहीं खोला जाएगा, इसलिए अभ्यर्थी स्वयं आवेदन करें।

हरियाणा लोक सेवा विभाग 8 विभागों में 282 पदों पर करेगा भर्ती

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के 8 विभागों में ए और बी श्रेणी के पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया शुरु कर दी है। 10 जनवरी से आवेदन होंगे। कुल 282 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 19 फरवरी तक आवेदन होंगे।

आयोग के अनुसार सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए नए विज्ञापन हैं। हरियाणा राज्य भंडारण में प्रबंधक (कार्मिक ग्रुप ए) के 1 पद के लिए 10 जनवरी से, विकास एवं पंचायत विभाग में उप मंडलीय अभियंता (विद्युत) के 2 पदों के लिए 11 जनवरी से आवेदन होंगे। फोरेंसिक साइंस लैब मधुबन करनाल में वरिष्ठ वैज्ञानिक (ग्रुप बी) के एक पद के लिए 12 जनवरी से, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राइम (ग्रुप-बी) के 17 पदों के लिए 19 जनवरी से 18 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 50 पदों के लिए 13 जनवरी से आवेदन होंगे। एचएसआईआईडीसी में सहायक व वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, कंपनी सचिव, सिस्टम विश्लेषक/सीनियर प्रोग्रामर, जूनियर सिस्टम विश्लेषक, असिस्टेंट टाउन प्लानर जैसे 50 पदों के लिए 15 जनवरी से 16 फरवरी तक आवेदन होंगे। विकास एवं पंचायती विभाग हरियाणा में 2 लेक्चरर (फाइनेंशियल मैनेजमेंट व इन्फॉर्मेशन टेक्नोलाॅजी) पदों के लिए भी 15 जनवरी से आवेदन होंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग में 162 वेटरनरी सर्जन पदों पर आवेदन पर 20 जनवरी से 19 फरवरी तक होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com