हरियाणा में कोरोना महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 210 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। फरीदाबाद में दो, अंबाला में एक, करनाल में एक, हिसार में एक, भिवानी में एक, यमुनानगर में दो व पंचकूला में एक मरीज ने दम तोड़ दिया है। कई दिनों बाद गुरुवार को रिकवर होने वाले मरीजों से अधिक नए लोग कोरोना ग्रस्त हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में 1199 नए कोरोन मरीज सामने आए हैं। जबकि 1013 मरीज ठीक हुए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 146706 हो गई है। जिसमें 134719 मरीज ठीक हो गए हैं। 10364 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त हैं। मरने वालों का आंकड़ा 1623 पहुंच गया है। रिकवरी रेट 91.89 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि संक्रमण की दर 6.40 प्रतिशत है।
प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने 175318 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस में रखा है। जबकि 5519 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। अब 40 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। मृत्यु दर इस वक्त 1.11 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि हर दस लाख लोगों पर टेस्ट की दर 90704 है।
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 255, सोनीपत में 64, रेवाड़ी में 71, अंबाला में 18, पानीपत में 13, करनाल में 39, हिसार में 141, पलवल में 15, पंचकूला में 28, महेंद्रगढ़ में 39, झज्जर में 31, भिवानी में 13, कुरुक्षेत्र में 49, नूंह में 6, सिरसा में 35, यमुनानगर में 44, फतेहाबाद में 63, कैथल में 45, जींद में 25 व चरखी दादरी में 11 नए मरीज सामने आए हैं।
हरियाणा में सीरो सर्वे के दूसरे चरण की तैयारियां कर ली गई है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार का पता लगाने के लिए 19 व 20 अक्तूबर को प्रदेश भर में दूसरा सीरो सर्वे करवाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 720 लोगों के सैंपल एकत्रित किए जाएंगे। औचक प्रक्रिया से लोगों के ये सैंपल लिए जाएंगे।
सीरो सर्वे के दूसरे दौर के अभियान की वर्चुअल शुरुआत गुरुवार को की गई। जिसमें रेवाड़ी, नूंह, यमुनानगर, रोहतक व अंबाला सहित अनेक जिलों के अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया। इस अभियान को पीजीआईएमएस रोहतक के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहयोग से इस माह के अंत तक पूरा करने की योजना है।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने ‘कोविड-19 सीरो सर्वे मोबाइल ऐप’ भी आरंभ किया। यह मोबाइल एप यूजर फ्रेंडली होगा, जिसकी सहायता से ऑनलाइन डाटा की प्रविष्टि, जिओ टैगिंग, ऑफलाइन डाटा प्रविष्टि व स्वजनित एसएमएस की सुविधा होगी। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि औचक प्रक्रिया से लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इसमें शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग एक निर्धारित संख्या में शामिल होंगे। इससे पहले प्रदेश में अगस्त माह के दौरान पहला सीरो सर्वे करवाया गया था।
हरियाणा में आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए लोगों की आवाजाही और बाजारों में भीड़भाड़ की संभावना के चलते मुख्य सचिव विजय वर्धन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई को भी सख्ती से अमल में लाया जाए।