हरियाणा: ये खबर रेलवे यात्रियों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि हरियाणा में रेलवे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने जम्मूतवी स्टेशन पर निर्माण के चलते एक सप्ताह का मेगा ब्लॉक लिया है, जिसके चलते रेलवे ने जम्मूतवी स्टेशन से संचालित होने वाली करीब दो दर्जन गाड़ियां पूर्ण व आंशिक रूप से रद्द की हैं। वहीं कई गाड़ियां रि-शेड्यूल कर चलाई जाएंगी। इस ब्लॉक के दौरान रेलवे आठ से 14 जनवरी तक बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस का संचालन नहीं करेगी।
यह गाड़ियां की रद्द
ब्लॉक के चलते बाड़मेर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 14662 शालीमार एक्सप्रेस आठ से 14 जनवरी तक रद्द रहेगी। जबकि जम्मूतवी से बाड़मेर जाने वाली गाड़ी 14661 शालीमार एक्सप्रसे 11 से 17 जनवरी तक रद्द की गई है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 15652 जम्मूतवी गोवाहटी एक्सप्रेस आठ जनवरी को तीन घंटे की देरी से चलाई जाएगी। वहीं, अंबाला छावनी से जम्मूतवी व श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के लिए मिलने वाली एक दर्जन गाड़ियां आठ से 14 के बीच रद्द की गई हैं।
वहीं अमृतसर से चलकर हरिद्वार जाने वाले गाड़ी संख्या 12053-54 जनशताब्दी सुपर फास्ट एक्सप्रेस छह व आठ जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं, अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस पांच व आठ जनवरी को रद्द रहेगी। अमृतसर सहरसा गाड़ी संख्या 14603-04 जनसेवा एक्सप्रेस आठ व दस जनवरी को रद्द रहेगी।
अमृतसर से गोरखपुर जाने वाली 22423-24 पांच व छह जनवरी को रद्द रहेगी। ऋषिकेश व श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14609-10 हेमकुंड एक्सप्रेस सात व आठ जनवरी को, गाड़ी संख्या 14631-32 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस सात व आठ जनवरी, कोलकाता अमृतसर 12317 और 12357-58 पांच व सात जनवरी को रद्द की गई है।