हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बीके अस्पताल से आमजन के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब लोग अपने आयुष्मान कार्ड से एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवा सकेंगे। अच्छी बात यह है कि इसके लिए उन्हें एक भी पैसा देने की जरुरत नहीं होगी। इसको लेकर बीके अस्पताल में कई जगहों पर नोटिस चस्पा दिए गए हैं ताकि लोग सरकार की इस मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकें।
आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ी राहत
आयुष्मान कार्ड धारक बीके अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों और ईएसआई डिस्पेंसरी पर भी एंटी रैबीज इंजेक्शन मुफ्त लगवा सकते हैं। कुत्ते द्वारा काटे जाने पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया जाता है। एक व्यक्ति को चार इंजेक्शन लगते हैं और प्रत्येक इंजेक्शन की कीमत 100 रूपए रहती है।
वहीं प्राइवेट अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन की एक डोज करीब 700 रूपए में लगती है और चार इंजेक्शन करीब 2800 रूपए के पड़ते हैं। बीपीएल कार्ड धारकों एवं राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी एंटी रैबीज इंजेक्शन मुफ्त में लगाया जाता है, उनका भुगतान राज्य सरकार करती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal