हरियाणा में आज से बदला मौसम, पहाड़ी हवाओं से बढ़ेगी ठंड

हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिला। इसका कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक्टिव होना बताया जा रहा है। दिन और रात के रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है जहां दिन का तापमान 0.2 डिग्री और रात का तापमान 1.2 डिग्री तक बढ़ गया। सूबे का करनाल जिला सबसे ठंडा रहा।

आज से होगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार आज से कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बादलवाही छाने से रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पहाड़ों से आ रही हवाओं से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है। वहीं प्रदूषण के लिहाज से भी प्रदेश में कुछ राहत जरूर मिली है, AQI 300 से नीचे पहुंच गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com