हरियाणा: मं­त्री विज बोले- एयर कूल सिस्टम से लैस होंगे नए पुलिस भवन

हरियाणा में जितने भी पुलिस थाने और भवन बनेंगे वे सेंट्रल एयर कूल सिस्टम से लैस होंगे। यहां तैनात हाेने वाले कर्मचारियों को जिम सुविधा मिलेगी। ये जानकारी गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी। गृहमंत्री बुधवार को अंबाला छावनी में 4.62 करोड़ रुपये की लागत से महेशनगर थाने के नए भवन का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर पुलिस के भवन जैसे चौकी, थाने या अन्य जो भी भवन हैं, की मैपिंग होगी। जनसंख्या के मुताबिक कहां चौकी होनी चाहिए, थाना होना चाहिए, इसकी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा जब हम पुलिस को बेहतर वातावरण और आधुनिक सुविधाएं देंगे तो इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।

महेशनगर थाना अब दो एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त महेशनगर थाना बनेगा। इसका पुलिस के अलावा दूसरों को फायदा होगा। इससे पहले भी सुभाष पार्क के पास हाउसिंग बोर्ड चौकी, बीसी बाजार में बीसी बाजार चौकी का निर्माण भी चल रहा है। अब बहुत जल्द ही पड़ाव थाना जीटी रोड पर हारट्रोन बिल्डिंग के नजदीक बनेगा।

आबादी के हिसाब से होगा वन और टू थाना
गृहमंत्री ने कहा कि महेश नगर और सदर थाना क्षेत्र का एरिया बड़ा है। इसे ध्यान में रखते हुए महेशनगर थाना-वन और महेशनगर थाना-टू बनाया जाएगा। इसी प्रकार सदर क्षेत्र के तहत सदर थाना-वन और सदर बाजार थाना-टू होगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। यह व्यवस्था इसलिए बनाई है, जिससे कि लोगों को सुगमता हो और पुलिस भी बिना किसी दबाव के क्षेत्रफल के हिसाब से कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से दुरुस्त रख सके।

डेढ़ वर्ष में तैयार होगा थाना
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से महेशनगर थाने का निर्माण होगा और डेढ़ वर्ष में यह तैयार होगा। तीन मंजिला थाने में 25 कमरे बनेंगे। इसमें थाना प्रभारी, मुंशी, महिला और बच्चों का कमरा, कैंटीन, मेस, साइबर रूम के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। यहां पार्किंग एवं अन्य सुविधाएं भी होंगी। पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी और पुलिस महानिदेशक डाॅ. आरसी मिश्रा ने कहा कि हरियाणा पुलिस नंबर एक पर रहे, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com