एडवोकेट कर्ण नारंग ने आयोग को शिकायत भेजी थी। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर बोले कि मैंने कोई धमकी नहीं दी है। पुलिस कांग्रेसियों की मदद कर रही है। डीसी बोले कि मामले की रिपोर्ट तैयार है। शुक्रवार को आयोग को भेजी जाएगी।
हरियाणा के रोहतक में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच रेलवे रोड पर हुए प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। आरोप है कि भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने एसपी आवास के बाहर धरने के दौरान एसपी हिमांशु गर्ग को एक माह बाद देख लेने की धमकी दी। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार से 30 अगस्त को 11 बजे तक जवाब मांगा है। दूसरी तरफ पूर्व मंत्री ने धमकी देने की बात से इन्कार किया है।
एडवोकेट कर्ण नारंग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था कि भाजपाइयों की ओर से चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद एसपी आवास के बाहर धरना दिया जा रहा है। पुलिस के साथ मारपीट की गई। पूर्व मंत्री पर दी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने एसपी हिमांशु गर्ग को एक माह बाद देख लेने की धमकी दी। आयोग ने जिला निर्वाचन आयोग से मामले की जांच कर शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी है।
मैंने कोई धमकी नहीं दी, पुलिस कर रही कांग्रेसियों की मदद : ग्रोवर
भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि रेलवे रोड पर विधायक के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक दलित बहन को घेर लिया। पुलिस ने रात एक बजे तक सिटी थाने में बैठाकर रखा। न्याय मांगने के लिए प्रदर्शन किया तो पुलिस के सामने महिला से मारपीट की गई। एसपी आवास के बाहर जाकर न्याय मांगा तो एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने केवल यह कहा था कि एक माह बाद चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगी, इसके बाद दलित बहन के मामले को देख लेंगे, एसपी को नहीं।
मामले को लेकर शिकायत मिली थी। आयोग के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है। शुक्रवार को समय पर रिपोर्ट भेज दी जाएगी। -अजय कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal