हरियाणा: बिना नोटिस दिए टर्मिनेट करने पर भड़के आयुर्वेदिक काॅलेज के तीन कर्मचारी

चरखी दादरी के मुरारीलाल रासीवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में तीन कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए टर्मिनेट कर दिया गया। इसके विरोध में तीनों कर्मचारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर धरना शुरू कर दिया है। 

मंगलवार को शहर थाना एसआई ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने। कर्मचारी राजबाला, धर्मेंद्र व रवि कुमार ने बताया कि कॉलेज में तीनों कर्मचारी 16 साल से काम कर रहे हैं। अब सोमवार को उन्हें अचानक टर्मिनेट कर दिया गया। इससे पहले संस्थान प्रशासन की ओर से उन्हें किसी प्रकार का नोटिस व जानकारी नहीं दी गई। अब अचानक उन्हें टर्मिनेट कर दिया और इसका कारण भी नहीं बताया गया। अब वे कारण पूछते हैं तो प्राचार्य व सचिव उन्हें देख लेने की धमकी देते हैं। 

सोमवार को उन्होंने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और नौकरी बहाली की मांग की। मंगलवार को उन्होंने कॉलेज के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि पहले प्रशासन कई कर्मचारियों को इसी तरह बिना नोटिस के अचानक नौकरी से निकाल चुका है। संस्थान प्राचार्य, प्रधान व सचिव आपस में मिलीभगत कर मनमानी व कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। 

उन्होंने प्राचार्य व प्रधान से इस बारे में बात की तो इन तीनों कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं बताई। अब कम सैलरी में नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही। शहर थाना एसआई ने सुबह मौके पर पहुंचकर धरना खत्म कराने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने। अब उन्होंने प्रशासन से समाधान की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com