मंगलवार को दर्जनों लोग बीघड़ रोड पर इकट्ठा हुए थे और महिला पर करोड़ों की देनदारी छोड़कर भागने का आरोप लगाया था। लोगों का कहना था कि वे पिछले छह साल से कमेटी में रुपये निवेश कर रहे थे, लेकिन पिछले दो महीनों से महिला पैसे लौटाने में आनाकानी कर रही थी।
फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर कमेटी चलाकर लोगों का रुपये निवेश करवाने वाली महिला, जिस पर करोड़ों की देनदारी छोड़कर लापता होने का आरोप था, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपनी सफाई दी है। भावुक होकर उसने कहा कि मानसिक तनाव और धमकियों के कारण वह कुछ दिनों के लिए शहर छोड़कर चली गई थी, लेकिन वह जल्द वापस लौटकर सभी की रकम चुकाएगी।
महिला का वीडियो संदेश:
महिला ने अपने वीडियो में दावा किया कि जिन लोगों ने उसके खिलाफ आरोप लगाए हैं, उनमें से कई ने रकम को बढ़ा-चढ़ाकर बताया है। उसने कहा कि उसके पास सभी निवेशकों का पूरा रिकॉर्ड है और वह सभी की देनदारी जल्द पूरी करेगी। साथ ही उसने बताया कि यदि उसे भागना होता, तो वह अपनी दुकान पर रखी बड़ी रकम और संपत्ति बेचकर जा सकती थी।
महिला ने धमकियां मिलने और मानसिक तनाव का हवाला देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है। उसने कहा कि वह अपनी बात शायद आमने-सामने न कह पाती, इसलिए लाइव वीडियो के माध्यम से अपनी सफाई दे रही है।
क्या था मामला:
मंगलवार को दर्जनों लोग बीघड़ रोड पर इकट्ठा हुए थे और महिला पर करोड़ों की देनदारी छोड़कर भागने का आरोप लगाया था। लोगों का कहना था कि वे पिछले छह साल से कमेटी में रुपये निवेश कर रहे थे, लेकिन पिछले दो महीनों से महिला पैसे लौटाने में आनाकानी कर रही थी। दो दिन पहले उसका फोन भी बंद हो गया और वह शहर से गायब हो गई।
पुलिस में शिकायत:
निवेशकों ने डीएसपी जगदीश को लिखित शिकायत दी थी और मामले में कार्रवाई की मांग की थी। डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और महिला की वापसी के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।