हरियाणा: फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व भिवानी में मकानों की छत गिरी

बारिश के कारण मकानों की छत और दीवारें गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। वहीं, यमुनानगर जिले के रादौर क्षेत्र के गांव बंदी खजूरी में सुबह के समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज बारिश के कारण एक मकान की छत ढह गई, जिसमें एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

भिवानी के कलिंगा गांव में मंगलवार रात अधिक बरसात के चलते मकान की दीवार दकरने से मकान में सो रहे छह सदस्य नीचे दब गए। इस घटना में मकान में सो रहे छह सदस्यों में तीन की मौत हो गई जबकि तीन अन्य को गंभीर घायल होने के चलते रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया। इस घटना में 47 वर्षीय ओमपाल, 42 वर्षीय पत्नी अनिता तथा 5 वर्षीय बेटा ध्रूव घायल है, जबकि ओमपाल की तीन नाबालिग बेटियां 15 वर्षीय अंशिका, 9 वर्षीय दिशा, 7 वर्षीय भारती की मकान में दबने से मौत हो गई है।

टोहाना में हादसा, एक की मौत
टोहाना ब्लॉक के गांव समैन में मंगलवार शाम को बारिश के कारण एक मकान की छत और दीवार ढह गई। इस हादसे में रणधीर सिंह (48) की मौत हो गई। रणधीर टोहाना शहर में एक दुकान पर काम करते थे। उनके भतीजे पवन सोनी ने बताया कि रणधीर मंगलवार शाम को काम से घर लौटे थे और बारिश के पानी की सफाई कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। रणधीर छत के मलबे में दब गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com