हरियाणा में पारा फिर से 45 पर पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो अभी तापमान में और बढ़ोतरी होगी। हरियाणा के दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों में 46.0 से 48.0 डिग्री तक जाने के आसार बन रहे हैं।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक बार फिर से सिंध बलूचिस्तान और थार मरुस्थल से सीधी पश्चिमी शुष्क गर्म हवाओं का रुख प्रदेश की तरफ हो गया है। सुबह से शाम तक सूर्य की आग उगलने वाली किरणें भी अपने रंग दिखा रही है।
हालांकि एक अति कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर सिर्फ पर्वतीय क्षेत्रों तक सीमित है, जिसकी वजह से कहीं कहीं छिटपुट बादलवाही हो रही है। सोमवार को प्रदेश में रात्रि तापमान 24.0 से 29.0 डिग्री और दिन का तापमान 43.0 से 45.0 के बीच दर्ज किया गया। प्रदेश में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश में दिन और रात के तापमान में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो कि गर्मी और लू अपने तेवरों को और प्रचंड बनाएगी। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह रहा दिन का तापमान
- फरीदाबाद-45.0
- सिरसा-44.9
- सोनीपत-44.7
- जींद-44.7
- रोहतक-44.6
- हिसार-44.3
- महेंद्रगढ़-44.1
- चरखी दादरी-44.1