उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने जमीन पर रखे जा रहे ट्रांसफार्मरों को गंभीर खतरा मानते हुए सभी अधीक्षण अभियंताओं (ऑपरेशन) को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
पत्र में स्पष्ट किया गया कि जमीन पर रखे वितरण ट्रांसफार्मर (डीटी) किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसलिए संचालन निदेशक ने आदेश दिए हैं कि सभी एसई, ऑपरेशन अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे हादसा-प्रवण स्थानों की पहचान करें, जहां ट्रांसफार्मर असुरक्षित तरीके से लगाए गए हैं।
इसके साथ ही उन्हें तुरंत उपयुक्त सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हर हफ्ते की प्रगति रिपोर्ट निगम मुख्यालय को भेजनी होगी। निगम ने अधिकारियों को चेताया है कि लापरवाही से न केवल जन-धन की हानि हो सकती है, बल्कि विभाग की छवि भी प्रभावित होती है। इस कार्रवाई से उम्मीद है कि ट्रांसफार्मरों की असुरक्षित स्थापना पर अंकुश लगेगा और लोगों को हादसों से राहत मिलेगी