हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को बताया महिलाओं के लिए वरदान

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जींद में कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला। ढांडा ने हुड्डा द्वारा उठाए गए ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कोई बड़ा खुलासा करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान घुसपैठियों ने भारत में आकर आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाए।

ढांडा ने कहा कि अकेले बिहार में 71 लाख फर्जी वोट हैं। देश की जनता कांग्रेस को खत्म करने पर तुली है। कांग्रेस 40 सीटों पर सिमट गई, इसे तो 10 से 20 सीटों पर ही रहना चाहिए था। महिपाल ढांडा ने विपक्ष के रवैये पर भी सवाल उठाए, लेकिन साथ ही कहा कि अगर विपक्ष अच्छे सुझाव देता है, तो सरकार उन्हें मानने को तैयार है। उन्होंने बीजेपी सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि हमने ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं के जरिए महिलाओं को प्रगतिशील बनाने का काम किया है। ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कारगर सिद्ध होगी। 25 सितंबर से इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा।

शिकायत निवारण के मुद्दे पर ढांडा ने बताया कि हाल ही में आयोजित ग्रिवेंस कमेटी की बैठक में 15 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को अगली बैठक में निपटाया जाएगा।शिक्षा मंत्री ने यह बयान जींद में एक साक्षात्कार के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने बीजेपी की नीतियों और योजनाओं का बचाव करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com