दिल्ली पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर लाख दावा करें, लेकिन दिल्ली में महिला छोड़िये मासूम बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं। दिलवालों की दिल्ली में एक बार फिर देश को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में ईएसआइ अस्पताल में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
आरोप है कि हाउस कीपिंग स्टाफ में से एक ने बच्ची से साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत पर केएन काटजू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच प्रक्रिया की कड़ी में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय बच्ची बीमारी के चलते ईएसआइ अस्पताल में भर्ती हुई थी।
कुछ दिन पहले दिल्ली में एक मासूम के हाथ बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला) डाल दिया गया। इतना ही नहीं, चीखने पर बच्ची की पिटाई भी की गई थी।
लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा
खून से लथपथ हालत में बच्ची ने परिजनों को पूरी घटना बताई तो लोग जब पार्क में पहुंचे तो आरोपी मौके पर ही मिल गया। लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। मामला सीमापुरी इलाके का था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal